शिवलिंग तोड़ने का मुख्य आरोपी जावेद को बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीम ने मुख्रिय आरोपी को रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नौनपुर गांव से गिरफ्तार किया है।

बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीम ने मुख्य आरोपी को रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नौनपुर गांव से गिरफ्तार किया है।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में धार्मिक शिवलिंग तोड़ने मामले का मुख्य आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी जावेद से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि शिवलिंग तोड़ने के मामले में मुख्य आरोपी जावेद को बीती रात रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नौनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है की मुख्य आरोपी जावेद पर शिवलिंग तोड़ने का मामला दर्ज हुआ था। और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी आखिरकार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि मुख्य आरोपी जावेद से पूछताछ की जा रही है कि किस हालत में मंदिर में तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।

एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि गुस्साए भीड़ के द्वारा हंगामा एवं वहां पर स्थानीय दुकान में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया। इस मामले में पुलिस ने 30 लोगों को चिन्हित कर मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने 12 उपद्रवीयों को गिरफ्तार किया है। जबकि 200 अज्ञात लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत खातोपुर के पास जावेद के द्वारा मंदिर में तोड़ फोड़ की गई थी। इस घटना को लेकर गुस्साए भीड़ ने एनएच 31 को जाम करके घंटे तक हंगामा मचाया और वहां पर बने दर्जनों दुकान को तोड़फोड़ किया था। इस मामले में जब पुलिस ने मौके पर हालात का काबू करने का कोशिश किया तो उपद्रवीयो ने पुलिस पर भी पथराव किया था।

इसके बाद पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को चिन्हित किया। जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाई वीडियो फुटेज के आधार पर किया गया है। और जो भी अन्य इसमें शामिल है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने अभी कहा कि फिलहाल स्थिति वहा पर सामान्य बनी हुई है।

बताते चले कि लाखों थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास एक शिव मंदिर में जावेद के द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। वही मंदिर में तोड़ फोड़ होने के बाद काफी बवाल मचा था। वहां पर मौजूद दर्जन भर दुकानों को भी लोगों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। तोड़फोड़ देखते ही पुलिस के द्वारा लोगों पर लाठीचार्ज भी किया था। वही लाठीचार्ज से गुस्साए भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था।

Begusarai