बेगूसराय में नशा मुक्त बिहार अभियान को गति देने के उद्देश्य से हॉफ मैराथन दौर का किया गया आयोजन

बेगूसराय प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए महिला एवं पुरूष।

बेगूसराय प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए महिला एवं पुरूष।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय नशा मुक्त बिहार अभियान को गति देने के उद्देश्य से हॉफ मैराथन दौर का आयोजन किया गया। इस 05 किलोमीटर के हाफ मैराथन दौड़ में उत्साह के साथ जिले के युवा वर्ग के लोगों नें हिस्सा लिया। मद्य निषेध निबंधन एवं उत्पाद विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हॉफ मैराथन दौड़ में पुरुष एवं महिला वर्ग का आयोजन अलग-अलग किया गया।

हॉफ मैराथन आयोजन के क्रम में 05 किलोमीटर पुरुष एवं महिला दौड़ कार्यक्रम का शुभारम्भ कर्पूरी उच्च विद्यालय, लाखो से किया गया। इस हॉफ मैराथन आयोजन में 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के 10-10 विजेताओं कुल 20 विजेता प्रतिभागियों को निर्धारित पुरस्कार राशि, प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रेकशूट देकर कर सम्मानित किया गया।

हॉफ मैराथन स्पर्धा में 14 वर्ष से ऊपर के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम बेगूसराय में “नशा मुक्त बिहार” अभियान के प्रति जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक “नशा से नाश” का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि नशा मुक्त बिहार के उद्देश्य को हासिल करने के लिए समाज के सभी नागरिकों की सहभागिता जरुरी है। नशा सेवन से ना सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर भी नुकसान होता है। उन्होंने हॉफ मैराथन में बड़ी संख्या में भागीदारी को सुखद बताते हुए हॉफ मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उनसे अपील करते हुए कहा कि आस-पास के लोगों को भी नशा मुक्ति हेतु प्रेरित करें।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु खेल विभाग, बेगूसराय एवं जिले के शारीरिक शिक्षक को जिलाधिकारी ने बधाई दी। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने सर्व प्रथम हॉफ मैराथन के विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई देते ही कहा कि नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्य को हासिल करने में युवाओं की महत्पूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि नशा जहर है तथा इसका सेवन करने वाले व्यक्ति अपनी गुलामी को आमंत्रित कर खुद को बर्बाद कर लेता है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ियों को नशा सेवन की प्रवृति से बचने की आवश्यकता है, क्योंकि नशा सेवन करने से ना सिर्फ व्यक्ति विशेष का विकास अवरुद्ध होता है बल्कि परिवार एवं समाज भी नाकारात्मक रूप से प्रभावित होता है। उन्होंने नशा सेवन के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देते हुए प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज की संकल्पना को वे आगे भी जारी रखें। क्योंकि जागरूक समाज ही नशा सेवन जैसी सामजिक बुराइयों से लड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि शराब की लत से बचते हुये हमें किताब की आदत डालनी चाहिये। इस मौके पर नगर आयुक्त मनोज कुमार, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, जिला भूअर्जन पदाधिकारी विजय कुमार, वरीय उप समाहता निशांत कुमार, प्रभाकर कुमार, शशि कुमार, आर्य राज एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी अमूल्य रत्न, अधीक्षक मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग सौरभ कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविन्द कुमार, चिरंजीव ठाकुर, कन्हैया भारद्वाज, पिंकी कुमारी, समेत अन्य मौजूद थे।

मैराथन दौर विजेता में  के पुरुष वर्ग के प्रथम 03 विजेता 1. सोनू कुमार 5000 नकद पुरस्कार, ट्रैकशूट एवं मेडल 2. रवि कुमार 3000 नकद पुरस्कार, ट्रैकशूट एवं मेडल एवं तृतीय पुरस्कार नंद किशोर कुमार 2000 नकद पुरस्कार, ट्रैकशूट एवं मेडल दिया गया है। जबकि महिला वर्ग के प्रथम 03 विजेताओं में 1. जुली कुमारी 5000 नकद पुरस्कार, ट्रैकशूट एवं मेडल 2. आरती कुमारी 3000 नकद पुरस्कार, ट्रैकशूट एवं मेडल एवं तृतीय पुरस्कार सोनाली कुमारी 2000 नकद पुरस्कार, ट्रैकशूट एवं मेडल दिया गया है। चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं (पुरूष – महिला) को 1000-1000 नकद पुरस्कार एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं  में पुरूष वर्ग के श्रवण कुमार, नीशु कुमार, शिवम् कुमार, बादल कुमार, बिट्टू कुमार, मनीष कुमार एवं नीतीश कुमार एवं महिला वर्ग के रीमा कुमारी, सोनिका कुमारी, गीता कुमारी, रूबी कुमारी, ऋचा कुमारी, रबिना कुमारी एवं जिज्ञासा कुमारी को भी सम्मानित किया गया।

Begusarai