बेगूसराय में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान

बेगूसराय जिला के सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रतौली गांव में आवारा कुत्ते ने एक बच्चा सहित चार लोगों को किया घायल।

बेगूसराय जिला के सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रतौली गांव में आवारा कुत्ते ने एक बच्चा सहित चार लोगों को किया घायल।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला रहा है। जहां आवारा कुत्ता ने एक बच्चे सहित चार लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायल इलाजरात हैं। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रतौली गांव की है।

घायल रतौली निवासी मुक्तिनाथ राय ने बताया कि गांव में एक आवारा कुत्ता पागल हो गया है। लगातार आवारा कुत्ता के द्वारा लोगों के ऊपर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर देता है। सबसे पहले आवारा पागल कुत्ता ने बच्चा को खेलने के दौरान एवं अन्य चार लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत लगातार वन विभाग को दी गई है कि रतौली गांव में एक आवारा कुत्ता पागल है।

आवारा कुत्ता लगातार लोगों के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी वन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रही है। जिसका नतीजा है कि आए दिन आवारा कुत्तों का शिकार लोग हो रहे हैं। फिलहाल आवारा पागल कुत्ता से परेशान लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai