बेगूसराय में प्रखण्ड स्तर पर दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 09 दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन

बेगूसराय जिला के सभी प्रखण्ड में भी परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

बेगूसराय जिला के सभी प्रखण्ड में भी परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 09 दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षण शिविर जिला प्रशासन के निर्देश पर 09 अगस्त से 21 अगस्त चल चलेगा। साथ ही जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा के निर्देश पर इस परीक्षण शिविर का आयोजन जिला के सभी प्रखण्ड परिसर में भी किया जाएगा।

किस दिन किस प्रखण्ड में लगेगा परीक्षण शिविर 

09 अगस्त को मंसूरचक एवं बछवाड़ा प्रखण्ड परिसर, 10 अगस्त को तेघड़ा और भगवानपुर प्रखण्ड परिसर, 11 अगस्त को बरौनी एवं बेगूसराय सदर प्रखण्ड परिसर, 12 अगस्त को मटिहानी एवं शाम्हो प्रखण्ड परिसर, 16 अगस्त चेरिया बरियारपुर एवं वीरपुर प्रखंड परिसर, 17 अगस्त छौड़ाही एवं खोदावंदपुर प्रखण्ड परिसर, 18 अगस्त गढ़पुरा एवं बखरी, 19 अगस्त नावकोठी एवं डंडारी प्रखंड परिसर एवं 21 अगस्त को बलिया और साहेबपुरकमाल प्रखण्ड परिसर में परीक्षण शिविर का आयोज किया जाएगा। यह परीक्षण शिविर सभी जगहों पर सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक चलेगा।

आवश्यक कागजात

शिविर में भाग लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज शिविर में भाग लेने हेतु दिव्यांगजनों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाणपत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, राशन कार्ड, बी.पी.एल. कार्ड, आय प्रमाणपत्र ( प्रति माह 22500 या उस कम का होना आवश्यक है), आवसीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं पासपोट साइज फोटो 02 आदि ले जाना आवश्यक होगा।

नि:शुल्क मिलने वाले उपकरण

उपलब्ध कराए जाने वाले सहायक उपकरण परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों की जांच के पश्चात शीघ्र ही वितरण शिविर का आयोजन कर पात्र दिव्यंगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार, कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, वॉकिंग स्टिक, दृष्टिबाधित स्मार्टकेन, छड़ी एवं किट, कुष्ठ रोगी हेतु किट, मनोरोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र इत्यादि निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।

बताते चलें कि जिला प्रशासन बेगूसराय के मार्गदर्शन में एलिम्को, कानपुर द्वारा एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 09 अगस्त से 21 अगस्त, 2023 तक नौ दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बेगूसराय ने बताया कि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने एलिम्को कानपुर से प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 09 दिवसीय परीक्षण शिविर की संस्तुति प्रदान की है। 09 अगस्त से 21 अगस्त, 2023 तक सभी प्रखंडो में प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एलिम्को, कानपुर द्वारा किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने आयोजकों को यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षण शिविर संबंधित सभी एजेंसी कोविड- 19 संक्रमण के सुरक्षोपाय निर्धारित एसओपी / प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि कोविड- 19 संक्रमण के विस्तार की कोई संभावना न रहे। इसी क्रम में उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं नगर निकायों के पदाधिकारियों को प्रस्तावित शिविर के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है ताकि अधिकाधिक पात्र दिव्यांगजनों को लाभ प्राप्त हो सके।

Begusarai