मांग पूरा नहीं होने पर किया जाएगा उग्र आंदोलन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपने विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा बेगूसराय के हड़ताली चौक पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू किया है। इस दौरान हड़ताल पर बैठे डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा अपनी मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।
इस दौरान डाटा ऑपरेटर ने बताया है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा सरकार की सभी काम को सही ढंग से किया जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी दर्ज नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि हम लोग का मांग है कि सराकर के द्वारा सरकारी दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम लोग जब ऑफिस में काम करते हैं तो हम लोग को बहुत सारा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इसलिए हम लोग का मांग है कि जल्द से जल्द बिहार सरकार के द्वारा जितने भी डाटा एंट्री ऑपरेटर है। उनको सरकारी दर्जा दिया जाए।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू