बेगूसराय में अपराधियों में नहीं है खौफ, एक युवक की गोली मारकर हत्या तो…

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक मनस्वी कुमार अपनी नानी के साथ सेंट्रल बैंक से रुपए निकाल कर वापस अपने घर नानी गांव जा रहा था। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के बांदे गांव निवासी वीरेंद्र झा के पुत्र मनस्वी कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक मानस्वी कुमार अपने नानी के घर में ही रहता था और अपने नाना नानी का एकमात्र सहारा था। फिलहाल लोगों के द्वारा लूट के दौरान हत्या की बात बताई जा रही है। वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि मृतक मनस्वी कुमार भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था और पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका था। प्रथमदृष्टया आपसी विवाद में हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है, पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है हत्या में संलिप्त लोगों की शिनाख्त भी कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ बदमाशों के द्वारा एक महिला की गला दबा कर हत्या कर उसके शव को एक सरसों के खेत में फेंक दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले मे आशंका जाहिर की जा रही है की महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयीं है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर बहियार की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज जब कुछ लोग आम दिनों की तरह बहियार की ओर गए तो महिला को मरा हुआ पाया। सूचना के बाद लोगों का हुजूम मौके पर पहुंच गया और लोग महिला की पहचान मे जुट गए।

महिला के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला कि स्कूल में दाई का काम करती थी और कसबा गांव की रहने वाली है। घटना के इस संबंध में बताया जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है कि लगातार इलाके में हत्या और दूसरी अपराधिक घटनाएं घट रही हैं बावजूद इसके पुलिस सुस्त पड़ी हुई है। फिलहाल इसकी सूचना बलिया थाने को दी गई है। वहीं बलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

 बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

BegusaraibiharBihar newscrimeDNBDNB Bharatpolice
Comments (0)
Add Comment