बेगूसराय में आयोजित थिमेटिक प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी मेला में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

बेगूसराय थिमेटिक प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी मेला में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

डीएनबी भारत डेस्क 

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, अभियंत्रण महाविद्यालय, बेगूसराय में 28 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित थिमेटिक प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया ।

जिले के विभिन्न विद्यालयों से काफी संख्या में प्रतिभागी बच्चों ने अपनी अहम भागीदारी ली। महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलित से किया गया। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने कला एवं विज्ञान के कल्पना के माध्यम से प्रोद्योगिकी में कैसे नवाचार कर सकते है उसकी उम्दा परियोजनाओं की बेहतरीन तस्वीर पेश की जो पर्यावरण और मानवता के लिये लाभकारी सिद्ध हो।

प्रतियोगिता में वहीं मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुशील कुमार और बेगूसराय जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, प्रो. संकल्प सोनू व प्रो नवीन कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार का प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

Begusarai