कोविड काल में शिक्षक सुधीर ने गणित विषय को बच्चों के लिए बनाया था रोचक और ज्ञानवर्धक, 77 हजार शिक्षक में 15 शिक्षक को राज्य स्तर पर किया गया सम्मानित, बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गढ़हरा के शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा ने जिला का नाम किया रौशन।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद,पटना (एससीइआरटी) में राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी पद्धति की प्रस्तुति करने वाले बेगूसराय जिला के बरौनी टाटा गोदाम निवासी शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया।
बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय गढ़हरा में कार्यरत शिक्षक ने शिक्षक पर्व विद्या अमृत महोत्सव2022-23 अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली दीक्षा एप पर इनोवेटिव पेडागोजी पर माइक्रो इम्प्रोवमेंट प्रोजेक्ट के तहत राज्य स्तर पर सर्व श्रेष्ठ 15 नवाचारी शिक्षकों में अपना स्थान बनाकर पूरे बेगूसराय जिला का नाम रौशन किया। बेगूसराय जिला से एक मात्र शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा का चयन हुआ। यह जिला के लिए गौरव की बात है।
एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर, संयुक्त निदेशक डॉ रश्मि प्रभा, विभागाध्यक्ष डॉ स्नेहाशीष दास के द्वारा शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा को प्रशस्ति पत्र दिया गया। बिहार से 77हजार शिक्षकों ने वीडियो अपलोर्ड किया। इसमें 38 जिलों से पांच पांच वीडियो चयन कर राज्य को भेजा गया।जहां 15 वीडियो का चयन हुआ। छोटे प्रयास से बड़े बदलाव की आशा को लेकर सुधीर कुमार वर्मा को बेहतर प्रयास के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षक श्री वर्मा ने कहा कि गणित का विषय आम बच्चों को कठिन लगता है। इसे रोचक बनाने के लिए गतिविधि के माध्यम से सिखाया जाय तो बच्चे मन लगाकर सीखेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के बाद बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनाये रखने के लिए गणित विषय आधारित नवाचारी पद्धति अपनाया गया।
वहीं उनके भाई अनिल कुमार वर्मा, प्रो रमेश प्रसाद सिंह, एचएम दिलीप कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिंह, शिवशंकर प्रसाद, राकेश रजक, डॉ मुस्तफीज, अंकिता मिश्रा आदि ने उनके इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।