बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा हाई स्कूल मेघौल का छात्र सुधांशु कुमार और नगर निगम क्षेत्र बेगूसराय के बीपी इंटर कॉलेज के छात्र सुकेश सुमन दोनों छात्रों ने मैट्रिक परिक्षा परिणाम में 481 (96.2%) अंक लाकर बिहार टॉपर में पांचवा स्थान लाया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र केदो लाल ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में 481 अंक लाकर फिहार के टाॅप पांच में अपना स्थान बनाकर पूरे जिले के नाम को रोशन किया है। जिसमें श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेंघौल का छात्र आशाबहू का बेटा सुधांशू कुमार बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की मेट्रिक परीक्षा में 481अंक के साथ राज्य के टॉपटेन में पांचवा रेंक लाकर सफलता का परचम लहराया है।
जिससे प्रदेश में प्रखंड और जिला का नाम रौशन हुआ है । सुधांशू आगे चलकर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बनना चाहता है। और उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता,पिता, मामा,मामी भाई और गुरुजनों को दिया है। बताते चले कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेंघौल का छात्र सुधांशू कुमार के पिता चेरिया बरियारपुर प्रखंड के कोरजना निवासी दिनेश सिंह एक निम्न वर्गीय किसान हैं।
इनकी माता कुमकुम देवी आशाबहू की काम करती है। सुधांशू अपने दो भाई में छोटा भाई है। बड़ा भाई दिव्यांशु कुमार एमए करके बेरोजगार है। जो अध्ययन में सुधांशू का मार्गदर्शन करता था। सुधांशू का प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथिमिक विद्यालय एवं बसही स्थित महात्मा गांधी एकेडमी कोचिंग संस्थान में हुआ था। वहीं उसने एकेडमी के शिक्षक चंदन सर को अपना पथ प्रदर्शक बताया है।
माध्यमिक शिक्षा के लिए सुधांशू अपने नानिहाल खोदावंदपुर प्रखंड के मटिहानी स्थित मामा मदन सिंह के घर आकर रहने लगा। मदन ने इसका नामांकन वर्ग नवम में श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेंघौल में करवा दिया। सुधांशू बचपन से ही पढ़ने में मेधावी था। विद्यालय में यह टॉप आता था। विद्यालय के प्रधान मकसूदन पासवान ने बताया कि सुधांशू विलक्षण प्रतिभा का धनी है।
मेट्रिक परीक्षा सेंटप टेस्ट में 489 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना था। स्टेट स्तर पर टॉप टेन में स्थान लाने को लेकर हमलोग पूर्व से ही आस्वस्थ थे। सुधांशू ने राज्य स्तर पर टॉपटेन में स्थान लाकर विद्यालय परिवार के साथ साथ जिला का नाम रौशन किया है। विद्यालय परिवार आज खुशी से गदगद है तथा सुधांशू को कोटि कोटि शुभकामना है कि आज उसने हमसबका नाम रौशन किया है।
सुधांशु को बधाई देनें वालों का लगा तांता
सुधांशू की सफलता पर विद्यालय परिवार के साथ साथ मामा मदन कुमार सिंह, श्याम कुमार, पिता दिनेश सिंह, मां कुमकुम देवी, विक्रमपुर के मुखिया रमेश सिंह, मटिहानी निवासी शिक्षाविद डॉ भगवान प्रसाद सिन्हा, जगेश्वर राय, चंद्रशेखर महतो, विधायक राजवंसी महतो, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, फ़फौत मुखिया उषा देवी , पूर्व मुखिया अनिल कुमार , शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा, अरुण कुमार मिश्रा, जयदेव कुमार सिंटू, पूर्व प्रमुख मिथलेश मिश्रा सहित अनेक सुभेक्षुओ ने सुधांशू को बधाई दिया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम