सिमरिया का कुख्यात अपराधी चंदन सिंह की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने नीजी अस्पताल एवं आरोपी के डेरा को किया आग के हवाले

बेगूसराय जिला के चकिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सिमारिया दो रूपनगर रिया नर्सिंग होम की घटना, घटनास्थल पर पर भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद।

बेगूसराय जिला के चकिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सिमारिया दो रूपनगर रिया नर्सिंग होम की घटना, घटनास्थल पर पर भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखंड क्षेत्र के सहायक थाना चकिया क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया दो रूपनगर रिया नर्सिंग होम के पास दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी की पीट पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

घटना बेगूसराय जिला के चकिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सिमरिया दो पंचायत रूपनगर रिया नर्सिंग होम के पास की है। मृतक की पहचान सिमरिया एक निवासी कुख्यात अपराधी चंदन कुमार के रूप में हुई है. मृतक के चचेरे भाई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चंदन बिमार था और पानी चढ़वाने के लिए अस्पताल गया, जहां सिमरिया दो गांव के ही दबंग भाईयों ने नर्सिंग होम में ही उसे अधमड़ा कर दिया और मौत हो जाने के बाद अस्पताल के बाहर शव को फेंक कर फरार हो गया।

घटना की सूचना पर चकिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। जबकि घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों ने नीजी अस्पताल एवं आरोपी के डेरा को आग के हवाले कर दिया। आग ने इतनी भयावह रूप ले ली कि नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन ने दमकल बुलाया।वहीं तनावपूर्ण स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वहीं काफी मशक्कत व स्थानीय पुलिस की सक्रियता से स्थिति को सामान्य किया गया और मृतक अपराधी चंदन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल बेगूसराय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Begusarai