चर्चित चिकित्सक से बदमाशों ने 20 करोड़ की मांगी रंगदारी, रंगदारी नहीं देने पर क्लिनिक को बम से उराने की दी धमकी

बेगूसराय के चर्चित चिकित्सक डाॅ रूपेश कुमार से बलिया के एक सख्श ने निबंधित डाक से मांगी है रंगदारी।

बेगूसराय के चर्चित चिकित्सक डाॅ रूपेश कुमार से बलिया के एक सख्श ने निबंधित डाक से मांगी है रंगदारी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में चर्चित चिकित्सक से 20 करोड़ रंगदारी की मांग कर दी है। निबंधित डाक से रंगदारी मांगे जाने की जानकारी मिलते ही चिकित्सकों में जहां हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासन जांच में जुट गई है।

शुक्रवार को आईएमए के सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी के नेतृत्व में पीड़ित चिकित्सक डॉ रुपेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक ने एसपी से मिलकर मामले की जांच और सुरक्षा की गुहार लगाई है। रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिक नगर थाने में भी दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस त्वरित गति से अनुसंधान कर रही है।

बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अपराधी ने निबंधित डाक से रंगदारी देने का पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर रुपेश कुमार 8 दिन के अंदर 20 करोड़ रूपया रंगदारी टैक्स दे दो। नहीं तो नौवे दिन से खेल चालू हो जाएगा और तुम्हारे क्लिनिक को भी बम से ध्वस्त कर दिया जाएगा।

पीड़ित डाॅ रुपेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 3 बजे स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र पहुंचा। लेकिन वह पत्र स्टाफ ने रिसीव किया था। शाम में पेशेंट देखने के बाद मुझे दी गई तो मामला थाना पहुंचा। पत्र में 20 करोड रुपए रंगदारी नहीं देने पर क्लिनिक को ध्वस्त करने की धमकी दी गई है। नगर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज हम लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया है। उन्होंने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है।

वहीं आईएमए के सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी ने भी इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार से आईएमए का प्रतिनिधि मंडल मिलकर मामले की जानकारी दी। बताते चलें कि पत्र में लिखा हुआ है कि मैं ठाकुर गैंग, 3 दिन के अंदर रुपए नहीं दोगे तो क्लीनिक को बम से उड़ा दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और टीम गठित की गई है। घटना से संबंधित जांच की जा रही है वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

Begusarai