बेगूसराय के लाल प्रियांश ने वर्ल्ड जूनियर तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

आयरलैंड में आयोजित विश्‍व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप की जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

आयरलैंड में आयोजित विश्‍व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप की जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के लाल प्रियांश ने आयरलैंड में आयोजित विश्‍व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप की जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतक न सिर्फ देश का बल्कि अपने बेगूसराय जिला और बिहार राज्य को गौरवान्वित किया है। प्रियांश की इस उपलब्धि से बेगूसराय जिला उनके गृह क्षेत्र में उत्सव का माहौल है और सभी खेल प्रेमी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

बताते चलें कि प्रियांश और अवनीत कौर की भारतीय जोड़ी ने आयरलैंड में विश्‍व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप की जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। आयरलैंड के लिमेरिक में इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल में इस्राइल को हराया। दोनों देशों के बीच कल कड़ा मुकाबला हुआ और भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए इस्राइल को 144 के मुकाबले 146 अंकों से हराया।

वहीं भारत के मानव जाधव और एश्‍वर्या शर्मा की जोड़ी ने भी कैडेट मिक्स्ड कंपाउंड स्पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। विश्‍व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप आयरलैंड के लिमेरिक विश्‍वविद्यालय में तीन से नौ जुलाई तक वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप आयोजित है।

बेगूसराय के प्रियांश की इस उपलब्धि पर बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जिला शतरंज संघ अध्यक्ष नीरज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, उपाध्यक्ष एवं क्रिकेट एसोसिएशन पदाधिकारी मृत्युंजय विरेश, नेशनल रेफरी श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने बधाई दी।

#goldmedal