चिकित्सक ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, ढ़ाई घंटा ओपीडी सेवा रहा ठप

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने पूर्व उपप्रमुख पर लगाया ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने पूर्व उपप्रमुख पर लगाया ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर के चिकित्सकों ने पूर्व उपप्रमुख मिथिलेश मिश्र के द्वारा रविवार की रात ऑनडयूटी कार्य कर रहे चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सोमवार की सुबह चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर आउटडोर सेवा को ठप कर दिया।

घटना की सूचना पाकर प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सीएचसी पहुंचकर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठककर मामले को शांत कराते हुए लगभग ढ़ाई घंटे बाद ओपीडी सेवा को बहाल करवाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि ऑनडयूटी डाॅ मुस्तफा ने बताया कि रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे खाना खाने गए हुए थे।

इसी दौरान मिजिल्स से पीड़ीत एक रोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया। एएनएम द्वारा इलाज करने के लिए रोगी को बैठाया गया। चिकित्सक के आने के बाद पूर्व प्रमुख द्वारा वाद-विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान आक्रोशित होकर पूर्व उपप्रमुख के द्वारा चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया।

इस संबंध मेंं पूछे जाने पर पूर्व उपप्रमुख ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति अत्यंत दयनीय है। रोस्टर के अनुसार चिकित्सक सेवा नहीं देते हैं। जिसके कारण प्रायः रोगी को निराश होकर लौटना पड़ता है। इसकी शिकायत लोगों द्वारा की जाती है। शनिवार की रात भी डाक्टर नहीं थे। इसी को लेकर बहस हुआ।

 बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम

Begusarai