खोदावंदपुर के रतीश ने बीपीएससी में 72वां रेंक लाकर लहराया सफलता का परचम

श्रम अधीक्षक के पद पर हुआ चयन । प्रखंडवासियों में खुशी , जिला का बढ़ाया मान

श्रम अधीक्षक के पद पर हुआ चयन, प्रखंडवासियों में खुशी की लहर, जिला का बढ़ाया मान।

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर निवासी राजेन्द्र महतो अधिवक्ता एवं मां गायत्री देवी का ज्येष्ट पुत्र रतीश कुमार 67वीं बीपीएससी सामान्य कोटि में 72वां रेंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। इनका चयन श्रम अधीक्षक के पद पर किया गया है। रतीश के श्रम अधीक्षक के पद पर चयन होने से स्वजनों के साथ ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

लोगों ने कहा श्रम अधीक्षक बनकर रतीश ने प्रखंड और जिला का मान बढ़ाया है। रतीश के पिता राजेन्द्र ने बताया कि रतीश बचपन से ही मेधावी था। इसकी प्राम्भिक शिक्षा गांव में ही हुई थी। जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक तथा आगरा अभियंत्रण महाविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरा करने पश्चात दूसरे ही प्रयास में रतीश को यह सफलता मिली है।

रतीश के श्रम अधीक्षक बनने पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, मुखिया शोभा देवी, पूर्व मुखिया कृष्णदेव चौधरी, राम पदार्थ महतो, सूर्य नारायण महतो, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने रतीश की इस सफलता पर उनको बधाई दिया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

Begusarai