एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर साहेबपुरकमाल थानाक्षेत्र से हुई गिरफ्तारी। बेगूसराय एवं मुंगेर जिला के विभिन्न थानों के हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन अपराधशके मामले का फरार अभियुक्त था डब्लू यादव।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बेगूसराय पुलिस ने दियारा के आतंक डब्लू यादव को दो देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि उक्त अपराधी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। लेकिन वह बेगूसराय पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जा रहा था।
गिरफ्तार अपराधी दियारा का आतंक डब्लू यादव का बेगूसराय एवं मुंगेर के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, आ रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संगीन मामलों के कुल 17 मामले दर्ज हैं। जिसका वह फरार अभियुक्त था। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र में उक्त अपराधी हथियार लहराकर गोलीबारी कर रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
इसी सूचना के आधार पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया और टीम ने पूरी योजना से घेराबंदी कर डब्लू यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। फिलहाल डब्लू यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की उक्त अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगी तथा अपराधों में भी कमी आएगी। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।