बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के चार जगहों पर होती है भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित वीरपुर गांव में ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पुजा चार जगहों पर वर्षों से बड़े ही भक्ति भाव और धुमधाम से किया है। इस बार भी मेला आयोजकों के द्वारा मेला की तैयारी शुरू कर दी गई है। जगह-जगह बड़े बड़े तोरण द्वार एवं मंडप का निर्माण शुरू हो चुका है।
वीरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के प्रमुख बाजार में लगभग तीन किलोमीटर के परिक्षेत्र में चार मंडपो का निर्माण किया जा रहा है। भव्य मंडप व पंडाल का निर्माण राज्य के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों के द्वारा किया जाना शुरू हो गया है। मंडपों के निर्माण में लगे मजदूर रात-दिन मेहनत कर देश के कई प्राचीन मंदिरों, महलों, मीनारों व किलों का शक्ल देने में लगे हैं।
पांच दिवसीय मेले में राज्य व राज्य से बाहर के भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण के प्रतिमाओं का दर्शन करने और मेला का लुत्फ उठाने आते हैं। जगह-जगह आकर्षक लाइटिंग व प्रकाश की व्यवस्था आकर्षण का केंद्र है। विश्वकर्मा चौक के पास जन प्रेरणा समिति, रघुनाथ दास ठाकुरबाड़ी के पास बजरंग युवा क्लब, कन्या मध्य विद्यालय के पास द ग्रेट यूथ सोसाइटी व यूको बैंक चौक के पास श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडाल में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेला को लेकर लगातार मेला समितियों की बैठक हो रही है।खर्च और राशि संग्रह सहित मेले को सफलता पूर्वक संपन्न कराने पर कार्यकर्ता मंथन कर रहे हैं। पांच- छह दिनों तक वीरपुर प्रखण्ड सहित आसपास के इलाके में मथुरा व वृंदावन की तरह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है।
बताते चलें कि वीरपुर में 100 वर्षों से अधिक समय से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मीना बाजार सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों, मिठाई की दुकान लगाई जाती है। आदि लगाया जा रहा है।
कोरोना के बाद पुनः मेला का आयोजन होने से इस साल लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। उक्त मेले को संपन्न कराने को लेकर जन प्रेरणा समिति के राज कुमार राय, शुभम कुमार, विपिन कुमार पासवान, बजरंग युवा क्लब के रूदल राय, द ग्रेट यूथ सोसायटी के रितेश कुमार, नितेश कुमार, गौतम प्रभाकर, जितेंद्र कुमार साह, राजा कुमार सुमन सिंह, कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के बिरजू शर्मा, संजय पंडित, राकेश कुमार सहित ग्रामीण और आयोजन समिति के सदस्य दिन रात जुटे हुए हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा