तीन चरणों में चलाया जाना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे कोचिंग संस्थानों में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वीरपुर नगर इकाई के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। नगर मंत्री शाश्वत प्रकाश एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य निशांत झा ने प्रखंड के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जाकर संगठन के मूल उद्देश को छात्र, छात्राओं के बीच विस्तृत रूप से बताया।
उन्होंने ने बताया कि विद्यार्थी परिषद समाज के हर वर्गों के लिए हमेशा कार्य करते रहता है। समाज में जब कभी भी प्राकृतिक आपदा आता है तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से जाती, धर्म, समुदाय से ऊपर उठ कर समाज के हर वर्गों के लिए काम करते हैं।
मौके पे सदस्यता प्रभारी रास बिहारी, सह प्रभारी हिमांशु ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के विचारों से प्रेरित होकर आज लगभग 250 छात्र, छात्राओं ने सदस्यता लिया है। मौके पर सत्यम, आलोक, उत्तम, शिक्षक कार्यकर्ता राम बाबु, विक्रम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा