मुख्य सचेतक राजवंशी महतो दिया आश्वासन, कहा करेंगे पहल
डीएनबी भारत डेस्क
सरकारी आदेशानुसार वर्ष 2012 में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से कर्तव्य निष्ठ यूवाओं को ग्राम रक्षादल के लिए चयन किया गया था। तब से पुलिस विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, शराब कारोबारियों, नशेरीयों, पर्व त्यौहारों, प्राकृतिक आपदाओं में समय समय पर लगने वाले मेलाओं में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे को लेकर ग्राम रक्षादल से काम लेती आ रही है।
इसके बदले समय समय पर उच्च पदाधिकारियों के द्वारा ग्राम रक्षादल को टाॅर्च, लाठी, वर्दी तो दिया गया है। लेकिन अब तक मानदेय से उन्हें वंचित रखा गया है। वीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रक्षादल के सदस्यों ने बुधवार को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर बिहार विधानसभा मुख्य सचेतक सह चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतो को मांग पत्र सौंपा।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राम विन्य राय, सचिव वैधनाथ महतो, अमित कुमार,चिक्कु कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार, आलोक कुमार, राम जीवन झा आदि मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा