सरकारी जर्जर परित्यक्त भवन के छत्त पर खेल रहे बच्चे छत्त के टूटने से नीचे गिरे, दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल

भगवानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर प्रखण्ड परिसर के सरकारी जर्जर परित्यक्त भवन की घटना।

भगवानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर प्रखण्ड परिसर के सरकारी जर्जर परित्यक्त भवन की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

केन्द्र सरकार या अन्य प्रदेश की राज्य सरकार ने पूराने जर्जर परित्यक्त भवन को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया। निविदा के द्वारा कराए गए इस कार्य में सरकार को राजस्व भी प्राप्उत होता है। एवं उक्त स्थल का अन्य विभागीय उपयोग में लाया जा रहा है। ऐसा करने के पीछे सरकार का सिर्फ़ एक ही उद्देश्य है कि पूराने जर्जर भवन के टूटने या गिरने के कारण कोई बड़ा हादसा न हो जाए। बिहार सरकार के इस दिशा में क्या विभागीय निर्देश हैं यह तो विभागीय पदाधिकारी ही बता पाएंगे।

आखिर क्यों नहीं.. परित्यक्त सरकारी भवन को तोड़कर उस जगह को खाली करवाया जाए एवं उस खाली जगह पर नये निर्माण या विभागीय अन्य कार्य के उपयोग में उस जगह को लाया जाए। और जर्जर पूराने परित्यक्त भवन के कारण किसी बड़े हादसा से बचा जा सके।

इसी से जुड़ा बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखण्ड परिसर में शनिवार की सुबह लगभग 12 बजे जर्जर परित्यक्त भवन की छत्त पर खेल रहे दो बच्चे अचानक छत्त के टूटने से नीचे गिर गए। इस घटना में दोंनो बच्बेचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों बच्चे को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों बच्चे की स्थिति नाजुक देखरकर चिकित्सक ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

उक्त घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे की पहचान भगवानपुर मुशहरी निवासी अर्जुन सदा के पुत्र कुंदन कुमार एवं सुजीत सदा के पुत्र बसंत सदा के रूप में हुई  है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा परित्यक्त जर्जर सरकारी भवन को तोड़वार जमीनदोज अगर नहीं किया गया तो किसी दिन इस सरकारी भवन में बड़ा से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

#bagusari