बखरी थानाक्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

बेगूसराय जिला के बखरी थानाक्षेत्र अंतर्गत शकरपुरा गांव की घटना।

बेगूसराय जिलाशके बखरी थानाक्षेत्र अंतर्गत शकरपुरा गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत के बाद जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में पलंग नहीं मिलने की वजह से हत्या का आरोप लगाया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा गांव की है। मृतका की पहचान शकरपुरा निवासी गुड्डू कुमार की पत्नी सुरुचि कुमारी के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि 2 वर्ष पूर्व डंडारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी मंटून राय ने अपनी भतीजी की शादी बखरी थाना क्षेत्र के शकरपूरा निवासी गुड्डू कुमार से की थी। शादी के वक्त उपहार स्वरूप यथासंभव उन लोगों ने सामान भी दिया था। लेकिन हाल के कुछ दिन पहले से गुड्डू कुमार के द्वारा पलंग की मांग की जाने लगी। लेकिन मृतका ने अपने मायके वालों को इस बात से अवगत नहीं कराया।

मायके वालों का आरोप है कि पलंग नहीं मिलने की वजह से ही गुड्डू कुमार ने फांसी लगाकर अपनी पत्नी सुरुचि कुमारी की हत्या कर दी एवं मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai