बरौनी में एम्बुलेंस कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित।
डीएनबी भारत डेस्क
एम्बुलेंस कर्मचारी संघ बेगूसराय के तत्वावधान में रविवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी परिसर के समीप एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने एवं संचालन सचिव हरेराम सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष रामानन्द कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एक कम्पनी को कार्य संचालन का आदेश उसी कम्पनी को दिया गया है। जो कम्पनी पिछले छः वर्षों से कार्य कर रही थी।
एम्बुलेंस चालक एवं तकनीशियन को पिछले छः वर्षों में श्रम अधिनियम के तहत वेतन, ईपीएफ, बोनस, छुट्टी आदि नहीं दिया गया है। साथ ही कर्मचारी पिछले छः वर्षों से आशा लगाए हुए था कि नई एजेंसी आएगी तो नई दर से कर्मियों को वेतन, ईपीएफ, बोनस आदि का भुगतान किया जाएगा तथा छुट्टी भी मिलेगी। लेकिन पूर्व की कम्पनी को ही 102 एम्बुलेंस संचालन की जिम्मा दिया गया है।
कर्मचारी में भय व्याप्त है कि नया एजेंसी नया दर से वेतन देगी की नहीं। यदि नहीं देती है तो सरकार इसके लिए क्या करेगी। इस स्थिति में 102 एम्बुलेंस कर्मचारी जिलाधिकारी बेगूसराय के समक्ष गुहार लगाएगी। मौके पर मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, कुन्दन कुमार, मोहन कुमार, किशोर कुमार, संजय कुमार, मो असगर आलम, ऋषिकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य बैठक में शामिल हुए।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार