बेगूसराय हाइटेंशन तार से निकली चिंगारी से एक झोपड़ी जलकर खाक, बड़ा हादसा टला

घटना बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी -3 पंचायत की।

घटना बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी -3 पंचायत की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त टल गया जब हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी की चपेट में आने से एक झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। साथ ही साथ घर में रखे सारे सामान एवं अनाज पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी -3 पंचायत की है।

बताया जा रहा है कि रानी -3 पंचायत निवासी निर्मल पासवान के घर के ऊपर से 11000 वोल्ट की तार गुजर रही थी और देर रात उसमें किसी तरह चिंगारी निकलने लगी। निकली चिंगारी झोपड़ी पर गिर गई जिससे देखते ही देखते झोपड़ी में आग पकड़ लिया एवं घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बाद में काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास एवं अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार

Begusarai
Comments (0)
Add Comment