जीडी कॉलेज बेगूसराय स्थापना के 78 वर्ष बाद स्नातकोत्तर में भूगोल विषय की पढ़ाई होगी शुरू, अभाविप के आंदोलन का असर

स्नातकोत्तर (भूगोल ), स्नातक (म्यूजिक एवं ड्रामा) की पढ़ाई कराने वाला बेगूसराय का इकलौता महाविद्यालय बना जीडी कॉलेज, इसी सप्ताह प्रारंभ होगा वर्षों से उपेक्षित जीडी कॉलेज के ओल्ड हॉस्टल का जीर्णोद्धार कार्य भी।

डीएनबी भारत डेस्क 

13 जनवरी 1945 को स्थापित बिहार का गौरव जीडी कॉलेज बेगूसराय आजतक भूगोल विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई से वंचित रहा। वहीं इस महाविद्यालय में म्यूजिक एवं ड्रामा की पढ़ाई भी स्नातक में नहीं हो रही थी। इन दोनों मांगों की प्रमुखता के साथ कई अन्य मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जीडी कॉलेज में अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे थे। जिसके उपरांत महाविद्यालय प्रशासन इनके दबाव के आगे झुकी तथा विश्वविद्यालय से तालमेल स्थापित कर इसी सत्र से भूगोल विषय में पीजी के पढ़ाई की अनुमति दी।

अंतिम दिन धरना पर वार्ता हेतु आए विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से संघर्षों के रास्ता अख्तियार कर छात्रहीत में ऐतिहासिक कार्य करता आया हैं। बेगूसराय जिले के लिए यह क्षण है जब 78 वर्षों बाद जीडी कॉलेज में भूगोल विषय की पीजी में पढ़ाई की शुरुआत शुरू हो जाएगी। इस पहले जिले के छात्र छात्राओं को भूगोल की पढ़ाई करने के लिए जिले से बाहर जाना होता था।

विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विगत 6 दिनों से लगातार आंदोलन पर बैठे रहे एवं आमजन से सहयोग की अपील करते रहे। जिसके उपरांत स्थानीय सांसद एवं दो विधायक के द्वारा विश्वविद्यालय कुलपति को पत्र लिखा गया। लेकिन उक्त पत्र के आधार पर कुलपति ने अगले सत्र से पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने की बात कही थी।

इस बात से आक्रोशित अभाविप कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर सभी काम ठप कर दिए एवं लगातार आंदोलन पर बैठे रहे। इसके उपरांत राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने स्वयं कुलपति से बात कर इसी सत्र से पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने तथा विद्यार्थी परिषद के आंदोलन की मुख्य मांगों को शीघ्र मानने की बात कही। तत्पश्चात कुलपति ने इसी सत्र से स्नातकोत्तर पीजी एवं स्नातक म्यूजिक एवं ड्रामा के पढ़ाई प्रारंभ करने की हामी भरी।

कार्यकर्ताओं से वार्ता करने आए प्राचार्य डॉ राम अवधेश कुमार एवं प्रो नौशाद आलम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के कारण हमें यह सफलता मिली है। आगे भी हम छात्र हितों में तत्पर रहेंगे तथा विद्यार्थी परिषद के सभी मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज एवं जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि जीडी कॉलेज के पुराने छात्रावास का जीर्णोद्धार कार्य इसी सप्ताह से प्रारंभ होगा। विगत कई वर्षों से छात्रावास जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है।

यह हमारा महत्वपूर्ण मांग था जिसे अब धरातल पर लाया जा रहा है। नगर सह मंत्री अजीत कुमार एवं कॉलेज मंत्री कौशिक कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की सुविधा को देखते हुए 4 स्थानों पर ठंडे पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है जो 2 दिनों के अंदर दिख जाएगा। साथ ही यूजीसी छात्रावास में एक्वागार्ड तथा सौंदर्यीकरण का कार्य भी इसी सप्ताह से होगा।

विधार्थी परिषद कार्यकर्ता विवेक कुमार एवं पिंटू कुमार ने कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहती है इसी का परिणाम है कि छात्र-छात्राओं के बीच एबीवीपी सबसे लोकप्रिय छात्र संगठन बनी है।महाविद्यालय की व्यवस्था सुचारू हो तथा सभी कार्य समय पर संपादित हो इसकी भी जिम्मेदारी प्राचार्य को लेनी होगी। मौके पर उज्जवल कुमार, कृष्णा कुमार, अतुल गर्ग,राहुल कुमार,  सरस्वती कुमारी, कन्हैया कुमार, अनीश, मानस सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेगूसराय संवाददात सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment