जयकृष्ण लुहारका की विगत दिनों की गई हत्या के बाद अपनी संवेदना और दुख को व्यक्त करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के भूत पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिले।
डीएनबी भारत डेस्क
जयकृष्ण लुहारका की विगत दिनों की गई हत्या के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया।
श्री सिंह ने मृतक की माता से घटना की पूरी जानकारी ली। इस घटना में स्थानीय पुलिस प्रशासन के रवैया को शर्मनाक बताते हुए बेगूसराय उपपुलिस महानिरीक्षक से फोन पर बात कर घटना में ढ़ीली कार्रवाई के लिए दोषी ठहराया। मृतका की माता ने सांसद के फोन से ही पुलिस पदाधिकारी से अपनी सुरक्षा की पुनः चिंता जताई।
राजेन्द्र रोड व्यव्यसायिक संघ के संरक्षक सदस्य आरटीआई एक्टिविस्ट गिरीश प्रसाद गुप्ता ने सांसद श्री सिंह को क्षेत्र में रोज ब रोज होने वाली आपराधिक घटनाओं के कारण अशांति और तनाव उत्पन्न होने की बात बताई तथा घटनास्थल का श्री सिंह के द्वारा मुआयना करवाया। संघ के संरक्षक सदस्य बाबू साहब मिश्र एवं भाकपा के अंचल मंत्री परमानंद सिंह एवं संयोजक रविन्द्र मोहन मिश्र ने भी पूरे घटनाक्रम से पूर्व सांसद को अवगत कराया।
वहीं पूर्व सांसद ने पूरी घटना की जानकारी लेकर राजेन्द्र रोड व्यवसायी को उनकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रहने की बात कही। साथ इस गंभीर विषय पर अपने दल के विधायक के द्वारा विधान सभा में पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही।