बेगूसराय जिला के मंझौल थानाक्षेत्र अंतर्गत चौर इलाके में सघन छापेमारी में उत्पाद विभाग टीम को मिली सफलता, उत्पाद विभाग टीम वाहन पर कारोबारियों का हमला।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में लागू शराबबंदी के बीच एक तरफ जहां शराबबंदी कानून को प्रभावी करने के लिए पुलिस एवं उत्पाद विभाग के पसीने छूट रहे हैं तो वही अवैध शराब कारोबारियों के हौसले भी बुलंद हैं और लगातार सुदूर इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है।
लेकिन उत्पाद विभाग ने भी पूरी तरह कमर कस ली है और इसी कड़ी में शनिवार को पूरे दिन देर शाम तक उत्पाद विभाग की टीम ने मंझौल थाना क्षेत्र के चौर इलाके में सघन छापेमारी की एवं कई अवैध महुआ शराब के भट्ठियों को नष्ट किया एवं बरामद महुआ शराब को भी नष्ट किया।
इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक धंधेबाज को भी हिरासत में लिया है हालांकि धंधेबाज को हिरासत में लेने के बाद शराब कारोबारियों के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम को निशाना बनाने का भी प्रयास किया गया और उस पर हमले भी किए गए। हमले में उत्पाद विभाग की एक गाड़ी के शीशे टूट गए लेकिन उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्त में आए आरोपी को लेकर मुख्यालय पहुंची जहां कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू