बेगूसराय में उत्पाद विभाग की कार्रवाई में एक ट्रक के साथ 250 कार्टून विदेशी शराब बरामद

घटना लाखो थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास की।

घटना लाखो थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास की। लगभग 15 लाख की विदेशी शराब बरामद।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में लागू शराबबंदी के बीच शराब तस्करों के द्वारा लगातार शराब की तस्करी जारी है। हालांकि अब उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब के साथ कारोबारी को भी पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में बीती रात बेगूसराय उत्पाद विभाग की टीम ने लाखो थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप लावारिस हालत में खरी एक ट्रक को जप्त किया। जिसमें से 250 कार्टन विदेशी शराब भी बरामद की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोज के पत्तों की आड़ में छुपा कर उक्त शराब की बड़ी खेप को लाई गई थी। हालांकि इस कार्यवाही के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस के द्वारा ट्रक से जप्त की गई कागज कागजात के आधार पर तस्करों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उक्त शराब को कहां भेजे जाने की तैयारी थी। बरामद शराब की कीमत तकरीबन 15 लाख आंकी जा रही है।

Begusarai
Comments (0)
Add Comment