ईद उल फित्र पर्व को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में ईद-उल-फित्र पर्व के मद्देनजर सोमवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को ईद-उल-फित्र पर्व की बधाई देते हुए श्रद्धा, आस्था एवं उपासना (इबादत) के इस पर्व को जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
डीएम ने कहा जिले में शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ईद-उल- फित्र पर्व के दौरान सामाजिक समरसता को भंग करने, समाज में अशांति फैलाने एवं विधि-व्यवस्था में खलल डालने के किसी भी प्रयासों से सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर नमाज अदायगी हेतु चिन्हित स्थलों यथा ईदगाहों, इमामबाड़ों, मस्जिदों सहित वैसे स्थल जहां सामूहिक नमाज अदा की जाएगी, पर अपेक्षित सतर्कता एवं निगरानी के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों तथा भ्रामक एवं तथ्यहीन पोस्ट के जरिए अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध त्वरित रूप से निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। पर्व-त्योहारों के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने में जिला शांति समिति की भूमिका को महत्पूर्ण बताया तथा कहा कि समाज में सौहार्द स्थापना हेतु शांति समिति के सदस्यों की तत्परता अनुकरणीय है।
उन्होंने सभी सदस्यों से भविष्य में भी जिला प्रशासन को इसी प्रकार की सहयोग करने की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने जिला शांति समिति के सम्मानित सदस्यों से ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन से अपेक्षा एवं सुझाव पर फीडबैक प्राप्त किए। इस क्रम में बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने एक स्वर में बेगूसराय जिले में गंगा-जमुनी तहजीब की ऐतिहासिक परंपरा पर अपनी बातें रखी तथा आश्वस्त किया कि इस पर्व के दौरान भी सामाजिक समरसता में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी।
वहीं उपस्थित सदस्यों ने पर्व के दौरान विशेष सतर्कता रखने तथा ईदगाहों, मस्जिदों एवं सामूहिक नमाज के स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का अनुरोध किया। सदस्यों द्वारा असामाजिक तत्वों को पूर्व से ही चिन्हित करते हुए आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही ईद पर्व के अवसर पर आवश्यक साफ-सफाई की व्यवस्था करने, नगर क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बाजारों में पुलिस बलों की प्रतिनयुक्ति करने, सार्वजनिक स्थलों पर प्याउ की व्यवस्था करने, पर्याप्त विद्युत आपूर्ति आदि के संबंध में अनुरोध किया गया जिस पर जिला पदाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया।
इस अवसर पर तेघड़ा विधायक रतन सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम, बेगूसराय मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु.) निशीत प्रिया, विशेष कार्य पदाधिकारी अनीश कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी यथा डॉ नलिनी रंजन सिंह, चितरंजन प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह अमर, दिलीप कुमार सिन्हा, मो अहसन, डॉ शगुफ्ता ताजबर, मौलाना साबिर निजामी, शुभम कुमार एवं समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे