जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर आमलोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्धता के लिए डीएम बेगूसराय ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा ससमय अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले कर्मियों पर हो आवश्यक कार्रवाई।

बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा ससमय अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले कर्मियों पर हो आवश्यक कार्रवाई।

डीएनबी भारत डेस्क 

जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र सुबह 09 बजे से संध्या 05 बजे तक संचालित हो इसे सुनिश्चित करायें। ससमय कर्त्तव्य स्थल पर सुबह 09 उपस्थित नहीं होने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए सिविल सर्जन को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

आमजनों को सुगमतापूर्वक बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो इस हेतु जिला एवं प्रखण्ड स्तर से सघन अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रखण्ड के एक पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाना सुनिश्चित करें। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रखण्ड से एक पंचायत का चयन कर स्वयं सभी पंचायत भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

आकांक्षी जिला से संबंधित स्वास्थ्य सूचकांक पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं निर्देशित किया गया कि प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, प्रतिरक्षण एनिमिया पर विशेष ध्यान दिया जाय। डा. प्रमोद कुमार सिंह, सिविल सर्जन, बेगूसराय के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर 14 प्रकार का जॉच प्रेग्नेेंसी, ब्लड सूगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, स्पूटम फाॅर एएफबी लोडीन, साल्ट टेस्ट, एचआईभी, डेंगू, वाटर,एचबीएसएजी,फलेरिया, सीफलिस,केंसर, एलबुमीन अनिवार्य रूप से किया जाय।

जिलाधिकारी के द्वारा आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रथम चरण में शाम्हो एवं बखरी प्रखण्ड में अभियान चलाकर प्रत्येक वार्ड में पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा में पाया गया कि किसी भी प्रखण्ड के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त नहीं किया गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि ई-संजीवनी कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूची लेकर कार्य करने हेतु निदेश दिया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह एक महादलित टोला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त शिविर में स्वास्थ्य जॉच के अलावा सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबंध में आमजनों को जागरूक भी करेंगे। जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों का ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें।

आशा के प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु निर्धारित समय सीमा के अंदर पोर्टल पर सत्यापन का कार्य करते हुए स्वीकृत / अस्वीकृत करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो नसीम रजी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ गोपाल मिश्रा, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रभात कुमार, जिला लेखा प्रबंधक डाॅ चतुर्भुज प्रसाद, डा. गीतिका शंकर, एसएमओ डबलूएचओ आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Begusarai