इन योजनाओं से बेगूसराय जिले के मटिहानी, तेघड़ा, बलिया प्रखंड के साथ-साथ मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के लोग होंगे लाभान्वित
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में गंगा नदी की बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा की छह योजनाओं को जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने मंजूरी दे दी है। प्राक्कलन के मुताबिक इन योजनाओं पर कुल करीब 55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जल संसाधन विभाग द्वारा इनकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जल संसाधन विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मटिहानी प्रखंड अंतर्गत छितरौर गांव में गुप्ता लखमिनियां तटबंध के किमी 4.50 पर और नया गांव में गुप्ता लखमिनियां तटबंध के किमी 5.50 पर लैण्ड स्पर का पुर्नस्थापन कार्य कराया जाएगा। इस कार्य से गुप्ता लखमिनियां तटबंध की कटाव से सुरक्षा होगी, जिससे बरौनी थर्मल पावर स्टेशन, बरौनी रिफाइनरी, बरौनी फर्टिलाइजर, पूर्व मध्य रेलवे लाइन, नेशनल हाईवे-31, बेगूसराय इंडस्ट्रियल टाउन और मटिहानी ब्लॉक आदि को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।
गंगा नदी के बायें तट पर स्थित बिसौआ जमींदारी बांध पर तेघड़ा प्रखंड के बिनलपुर गांव में किमी 12.00 से किमी 12.70 के बीच तथा बछवाड़ा प्रखंड के भगवानपुर चक्की गांव में किमी 10.80 से किमी 11.20 के बीच कटाव निरोधक कार्य कराये जाएंगे। इन कार्यों से बिसौआ जमींदारी बांध को कटाव से सुरक्षा मिलेगी, जिससे क्षेत्र में कृषि भूमि, भगवानपुर चक्की गाँव, एचटी टावर, स्कूल, मंदिर, मस्जिद आदि सुरक्षित रहेंगे।
बलिया प्रखंड में सनहा गोरगामा तटबंध के किमी 12.50 से किमी 13.50 के बीच ग्राम शिवनगर पुराना डीह एवं टिटहिया टोला के सामने कटाव निरोधक कार्य कराये जाएंगे। इस योजना से सनहा गोरगामा तटबंध को कटाव से सुरक्षा मिलेगी, जिससे क्षेत्र की कृषि भूमि के साथ-साथ शिवनगर पुराना डीह गांव, भवन्नादपुर गांव, साहपुर गांव, स्कूल, मंदिर आदि सुरक्षित रहेंगे।
सनहा गोरगामा तटबंध पर ही मुंगेर जिले के मुंगेर सदर प्रखंड में किमी 15.00 से किमी 16.00 के बीच ग्राम कुतलुपुर कचहरी टोला के सामने कटाव निरोधक कार्य कराया जाएगा। इस कार्य से सनहा गोरगामा तटबंध के साथ-साथ क्षेत्र की कृषि भूमि, कुतलुपुर गांव, जन्मदिघारी गांव, सलेमाबाद गांव, स्कूल, मंदिर आदि सुरक्षित रहेंगे।