बेगूसराय जिला के मंसूरचक बलान नदी में अज्ञात युवक की डुबने से मौत, आधार कार्ड की जांच कर रही है स्थानीय पुलिस

घटना बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखण्ड अंतर्गत साठा भगवतीपुर बलान नदी घाट की।

घटना बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखण्ड अंतर्गत साठा भगवतीपुर बलान नदी घाट की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा भगवतीपुर बलान नदी घाट पर बुधवार को एक अज्ञात युवक का नदी में डुबने से मौत हो गई। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक बुधवार की सुबह करीब दस बजे पानी में डूब रहा था और जब तक लोग बचाने पहुंचे तब तक वो गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने काफी मुश्किल से उसे पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि घटना से पहले यह युवक गरांयगांव रेलवे क्रासिंग संख्या 27 के पास बैठा था और विक्षिप्त की तरह हरकत कर रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही एएसआई अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। मृतक की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ और उस आधार कार्ड के एक भाग में कुछ भी नहीं लिखा था और दूसरे भाग में हसीमारा, सटाली टी गार्डेन, मलंगी टी गार्डेन जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल लिखा हुआ है।थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और शव की पहचान के लिए आधार कार्ड की जांच पड़ताल की जा रही है।

बेगूसराय मंसूरचक आशीष झा

Comments (0)
Add Comment