नेट की परीक्षा में छह विषयों में उत्तीर्णता हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया, इंडियन सोसियोलॉजिकल सोसायटी नई दिल्ली ने वेद प्रकाश को आजीवन सदस्यता प्रदान की।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत शोकहारा-2 पंचायत के वार्ड 10 निवासी राम उदगार चौधरी के पुत्र एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ने 5 नवंबर 2022 को घोषित नेट की परीक्षा के छठे विषय एनवायरनमेंटल साइंस में उतीर्ण होकर कीर्तिमान स्थापित किया है। और इसके साथ ही वेद प्रकाश पूरे भारत देश में छह विषयों में नेट परीक्षा पास करने वाले प्रथम व्यक्ति होनेे का गौरव प्राप्त किया है।
वेदप्रकाश वीमेंस स्टडीज पर लिखी गई दो पुस्तकें भी हो चुकी है प्रकाशित।
बताते चलें कि वेदप्रकाश ने वीमेंस स्टडीज, शिक्षा, अंग्रेजी, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र विषय में नेट परीक्षा उतीर्ण हो चुके हैं। उन्होंने 2021 के गेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। श्री वेदप्रकाश ने वीमेंस स्टडीज विषय में नेट परीक्षार्थियों के लिए पुस्तकें भी लिखी है। जिसके दो संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं।
अपनी उपलब्धि के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तर पर हो चुके हैं सम्मानित
बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा वेदप्रकाश को बेहतर कार्य के लिए 2017 में एवं 2019 में अनुमंडल स्तर पर टिप्स तेघड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई सेमिनार में शामिल होने का गौरव भी हासिल है।
इंडियन सोसियोलॉजिकल सोसायटी नई दिल्ली ने वेदप्रकाश को प्रदान की है आजीवन सदस्यता
एनवायरनमेंटल साइंस विषय से छठी बार नेट परीक्षा उतीर्ण वेदप्रकाश को इंडियन सोसियोलॉजिकल सोसायटी नई दिल्ली ने आजीवन सदस्यता प्रदान की। साथ ही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी भुवनेश्वर राय, भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, शिक्षक नेता सुरेश राय, बुनियादी विकल्प तेघड़ा अनुमंडल प्रभारी अशोक कुमार ठाकुर, शिक्षा विभाग तेघड़ा आशुतोष मिश्रा, शिक्षक अविनाश शास्त्री, नवीन कुमार, गोपाल कुमार, मुकेश मिश्रा आदि विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों, समाजसेवियों ,शिक्षाविदों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।