अचानक कबाड़ी की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक

बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 विनोद पेट्रोल पंप के पास की घटना।

बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 विनोद पेट्रोल पंप के पास की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में आग ने एक बार फिर कहर बरपाया है। आगलगी कि इस घटना में एक कबाड़ी की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना में व्यवसायी को बीस लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। और देखते ही देखते आग कबाड़ी दुकान में रखे कागज एवं प्लास्टिक के सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन जब तक अग्निशमन की गाड़ियां वहां पहुंचती तब तक आग ने बड़ा नुकसान कर दिया था।

मामला बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 के निकट असुरारी गांव की है। फिलहाल दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं दमकल कर्मियों ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कबाड़ी खाना के मालिक को बताया गया था कि उनके दुकान में बिजली की वायरिंग लुंज पुंज अवस्था में है इसलिए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन दुकान मालिक के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और इसी का परिणाम है कि आज बड़े नुकसान से उन्हें गुजारना पड़ रहा है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai