डाॅ सोनू शंकर द्वारा मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प एवं प्रदूषण जांच केंद्र असुरारी परिसर तथा मोसादपूर स्थित मुख्य द्वार पर छठ पूजा को लेकर दो हज़ार छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं फल वितरित किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
छठ व्रतियों के बीच नहाय-खाय के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प एवं मेडिकल के प्रोपराइटर डाॅ सोनू शंकर द्वारा मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प एवं प्रदूषण जांच केंद्र असुरारी परिसर तथा मोसादपूर स्थित मुख्य द्वार पर छठ पूजा को लेकर दो हज़ार छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं फल वितरित किया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव डाॅ सोनू शंकर ने बताया कि सूर्य प्रकृति के प्रत्यक्ष रूप में हमारे बीच उपस्थित हैं। इनकी अराधना नित्य की जाती है।
यह विशेष अवसर है हम भारत वासियों के लिए। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे विधि विधान, नियम निष्ठा,संयम के साथ संध्या एवं प्रातः स्मरणीय सूर्य देव की आराधना के साथ किया जाने वाला पर्व है। यह आस्था का बहुत बड़ा केन्द्र है। वहीं संस्थापक मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प स्मृति शेष उमाशंकर सिंह की धर्मपत्नी द्रोपदी देवी ने कहा भगवान भास्कर की आराधना करने का यह महापर्व समाजिक समरसता एवं प्रेम और निष्ठा का प्रतिक है।
मौके पर डा सोनू शंकर की धर्मपत्नी मीतू रानी, पुत्र शशांक, इशांक, प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व उप मुखिया हरे राम सिंह, विवेकानंद सिंह, राम नन्दन सिंह, सुजीत कुमार, सरोज कुमार, सौरव कुमार, कन्हैया कुमार, नरेश सिंह मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर