बेगूसराय डायल 112 को मिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान

इमरजेंसी बेगूसराय 112 डायल की गाड़ी 09 मीनट के अंदर काॅल करने वाले के घर पर पहुंचकर शिकायत किया दूर।

इमरजेंसी बेगूसराय 112 डायल की गाड़ी 09 मीनट के अंदर काॅल करने वाले के घर पर पहुंचकर शिकायत किया दूर।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय Dial 112 को पूरे राज्य में प्रथम स्थान मिलने से पूरे बेगूसराय जिला पुलिस टीम में खुशी का माहौल है। 112 डायल अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून को लेकर बेगूसराय में काफी सक्रियता से कार्विय कर रही है। वहीं मदद के लिए इमरजेंसी काॅलिंग की स्थिति 112 की टीम 09 मिनट में काॅलिंग स्तथल पर पहुंचकर परेशानी दूर करने में सफल हुई है। जिसको लेकर डायल 112 को पूरे बिहार में प्रथम स्थान दिया गया है।

बेगूसराय डाॅयल 112 का माह में 09 मिनट 15 सकेण्ड का Response Time पूरे राज्य में सबसे बेहतर रहा। वहीं इस माह में माह में 2077 फोन कॉल्स प्राप्त हुई।जिला बेगूसराय – 09 मिनट 15 सेकेण्ड (औसत रिस्पांस समय )ERSS गाड़ी ने 09 मिनट के अन्दर आपके घर जा कर शिकायत को दूर किया।

Dial 112 का अधिक इस्तेमाल करें। आपकी सुरक्षा बेगूसराय पुलिस का है कर्तव्य।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर-06243-230200, बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर- 8540036840, बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं० 6287996684

Begusarai