वीरपुर की बेटी निहारिका पॉलिटेक्निक कॉलेज में भौतिकी व्याख्याता पद पर हुई चयनित

बेगूसराय वीरपुर की बेटी ने गांव और जिले का नाम किया रौशन।

बेगूसराय वीरपुर की बेटी ने गांव और जिले का नाम किया रौशन, परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर।

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर निवासी प्रो दीपो महतो की पुत्री निहारिका कुमारी का चयन बिहार लोक सेवा आयोग पटना के द्वारा बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पॉलिटेक्निक कॉलेज में भौतिकी व्याख्याता पद पर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में मात्र 23 प्रतिभागियों का चयन इस पद हेतु किया गया है। जिसमें निहारिका भी शामिल हैं। निहारिका की प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय में ही हुई। मैट्रिक वीरपुर उच्च विद्यालय से की। वहीं इंटर और स्नातक की शिक्षा माड़वारी कॉलेज भागलपुर और स्नातकोत्तर तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से की।

निहारिका के इस सफलता पर सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचंद्र शर्मा, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी, मुखिया दीपक कुमार, सरपंच राजाराम पासवान, उपप्रमुख सुबोध पासवान आदि ने बधाई दी है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

Begusarai