बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हारीचक की घटना। स्थानीय पुलिस जांच में जुटी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और दिनदहाड़े बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं । हाल के दिनों में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। 15 अक्टूबर शनिवार को बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हारीचक में बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई के दुकान पर हथियार का भय दिखाकर नगद समेत तकरीबन पाँच लाख के सोने के जेवरात की लूट कर ली।
इस क्रम में अपराधियों ने दुकानदार विपिन कुमार दास को जान से मारने की भी धमकी दी। विपिन कुमार दास ने बताया कि दोपहर के बाद दो बाइक पर सवार 5 की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे और उनकी कनपटी में पिस्टल सटा दिया एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं स्वर्ण व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी। विपिन कुमार दास के अनुसार तकरीबन सौ से सवा सौ ग्राम सोने के जेवरात एवं गल्ले में रखे कुछ नगद रुपए लेकर अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए।
वहीं दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के पश्चात भगवानपुर थाना की पुलिस एवं तेघड़ा डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। लेकिन जिस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं उसमें ऐसा कहा जा सकता है कि अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और बेगूसराय में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है ।
भगवानपुर संवाददाता अभिषेक भारती