बेगूसराय जिला का कुख्यात 50 हजार इनामी अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा हिमाचल से गिरफ्तार

एसटीएफ बिहार एवं बेगूसराय स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पाई सफलता।

एसटीएफ बिहार एवं बेगूसराय स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पाई सफलता।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार इनामी अपराधी को बिहार एसटीएफ एवं बेगूसराय की स्पेशल टीम ने तकनीकी मदद से हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

एसपी बेगूसराय ने बताया कि चकिया थाना क्षेत्र बिन्गिदटोली निवासी गिरफ्तार फरार शातिर कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा की बेगूसराय पुलिस को जिला के विभिन्न थाना में डकैती, लूट, हत्या एवं आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामलों में तलाश थी।

शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की भनक लग गई और तब से वह फरार था। बताया जाता है कि नेटहवा पर कई संगीन मामले दर्ज थे। और उसे विलासपुर ( हिमाचल प्रदेश) के करनौती से छापामारी कर एसटीएफ बिहार एवं स्पेशल टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

Begusarai