लखनऊ में दोहरीकरण एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव

यात्रा करने से पहले रेल यात्री ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें।

यात्रा करने से पहले रेल यात्री ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें।

डीएनबी भारत डेस्क 

दोहरीकरण कार्य हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर सेक्सन के पैंतीपुर-महमूदाबाद-सरैयां रेलखंड पर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नवत है। जिसकी विभागीय जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी है।

रद्द ट्रेनें –

1. गाड़ी सं. 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल 13 जुलाई को बरौनी से रद्द

2. गाड़ी सं. 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल – 14 जुलाई को आनंद विहार से रद्द

3. गाड़ी सं. 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल – 13 जुलाई को अमृतसर से रद्द

4. गाड़ी सं. 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल – 14 जुलाई  को जयनगर से रद्द

5. गाड़ी सं. 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल – 16 जुलाई  को अमृतसर से रद्द

6. गाड़ी सं. 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस – 14 जुलाई को सहरसा से रद्द

7. गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस – 12 जुलाई को अमृतसर से रद्द

8. गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 16 जुलाई को बरौनी से रद्द

9. गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 14 जुलाई को जम्मूतवी से रद्द

10. गाड़ी सं. 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस – 16 जुलाई को सहरसा से रद्द

11. गाड़ी सं. 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस – 17 जुलाई को अमृतसर से रद्द

12. गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी,कटरा एक्सप्रेस – 16 जुलाई को कामाख्या से रद्द

13. गाड़ी सं. 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस – 17 जुलाई तक अमृतसर से रद्द

14. गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस – 18 जुलाई तक दरभंगा से रद्द

15. गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस – 17 जुलाई तक अमृतसर से रद्द

16. गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 19 जुलाई तक बनमनखी से रद्द

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन –

1. दिनांक 15.07.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

2. दिनांक 16.07.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

#indianrail