पूल बी का मैच बलिया में चल रहा था। लेकिन बलिया में दो गांव के बीच आपसी विवाद हो गया। दो गांव के बीच आपसी विवाद को देखते हुए जिला फुटबॉल कमेटी बेगूसराय के द्वारा शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबॉल मैच के पूल बी के शेष बचा लीग मैच को भी बछवाङा में कराने का निर्णय लिया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में बुधवार को आर्मी हेल्थ क्लब बछवाड़ा के द्वारा शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबॉल लीग मैच 2022-23 का आयोजन किया गया। लीग मैच में आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट एवं टाउन क्लब बलिया की टीम ने शिरकत किया। लीग मैच आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट बनाम टाउन क्लब बलिया बी टीम के बीच खेला गया। जिसमें आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट टीम ने टाउन क्लब बलिया बी टीम को 2-0 से पराजित किया। आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट टीम के खिलाडी रूपेश कुमार ने खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यांतर खेल के पहले पहला गोल किया । जबकि कृष्णंदन कुमार ने मध्यांतर खेल के बाद दूसरा एक गोल किया। आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट की टीम ने टाउन क्लब बलिया बी टीम को 2-0 से पराजित कर अपने टीम के लिए 2 अंक अर्जित किया। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका मुन्ना सिंह, मो दानिश, संजीव कुमार, गोविन्द कुमार, अमन कुमार ने निभाया। बताते चलें कि शिवनाथ शर्मा मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबॉल लीग मैच 2000 22-23 बछवाड़ा व बलिया में कराया जा रहा था। बछवाड़ा में पूल ए का लीग मैच हो चुका हैं। जबकि पूल बी का मैच बलिया में चल रहा था। लेकिन बलिया में दो गांव के बीच आपसी विवाद हो गया। दो गांव के बीच आपसी विवाद को देखते हुए जिला फुटबॉल कमेटी बेगूसराय के द्वारा शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबॉल मैच के पूल बी के शेष बचा लीग मैच को भी बछवाङा में कराने का निर्णय लिया गया। जिला कमेटी के निर्णय के अनुसार जिला स्तरीय फुटबॉल मैच के पुल बी के मैच को प्रारंभ किया गया हैं। मौके पर जिला परिषद् सदस्य मनमोहन महतो, संजय कुमार राय, जितेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, अमित कुमार, कर्मजीत कुमार, नीतीश कुमार, हर्ष कुमार, राजू कुमार, ऋतुराज कुमार, शिवम् कुमार, कृष कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही। सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
गुरूवार को स्टूडेंट क्लब शालिग्राम वनाम टाउन क्लब बलिया ए के बीच खेला जायेगा।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार