तेज हवा के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना,जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

डीएनबी भारत डेस्क
उमस भरी गर्मी के साथ भारी गर्मी से छटपटाते जन जीवन और बिजली की आंख मिचौली अटखेलियों के बीच जहां मनुष्य को क्या पशु पंछियां भी छटपटा रहें थे। वहीं शनिवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में लगभग 11 बजे से तेज आंधी और बारिश ने लोगों को भारी उमस से राहत तो दी लेकिन कहीं,कहीं तेज आंधी से रास्ते और रोड किनारे लगे पेड़ पौधे भी गिर गये।

जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।इसी करी में वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 1 बरैयपुरा मुसहरी जाने आने के मार्ग समेत कई अन्य जगहों पर बिजली के पोल और तार पर पेड़ गिर जाने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गया है। इस संबंध में मुखिया त्रिपुरारी सिंह उर्फ भेंटरु ने बताया कि संबंधित समस्या को लेकर विधुत विभाग को सूचना दी गई है।

बेगुसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट