केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलाया जाएगा सतर्कता जागरूकता अभियान।
डीएनबी भारत डेस्क
केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से 06 नवंबर 2022 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत’ है। इसके तहत आज बरौनी रिफाइनरी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार मिटाने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक बरौनी रिफाइनरी आरके झा ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में सत्यनिष्ठा, अनुशासन और कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। वहीं इस अवसर पर जागरूकता के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए जागरूकता पोस्टर का विमोचन आरके झा, कार्यपालक निदेशक, रिफ़ाइनरी प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
इसी कड़ी में बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारियों, आश्रितों, बीआर डीएवी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, आईओसी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविंदपुर के बच्चों तथा राजकीय पोलिटेक्निक, बरौनी के छात्रों के लिए ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत’ विषय पर नारा, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित अतिथि गृह में आरके झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने सत्यनिष्ठा से उपस्थित पदाधिकारी एवं अन्शय कर्मियों को शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य, एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) निदेशक (रिफाइनरी) सुश्री शुक्ला और एन राजेश महाप्रबंधक (सतर्कता) मुख्य सतर्कता अधिकारी इंडियन ऑयल अनंत कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। एवं इस अवसर पर जीआरके मूर्ति मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), टीके बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एसजी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), आरके सिंह, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ, महाप्रबंधकगण, आईओओए के ट्रेजरर अभिषेक मौर्य एवं बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष एके सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।