बरौनी रिफाइनरी ने डिलेड कोकिंग पर सीएचटी गतिविधि समिति की बैठक का किया आयोजन

कार्यक्रम में इंडियन ऑयल रिफाइनरियों, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एसएमईएल, नायरा एनर्जी, ईआईएल, नुमालीगढ़ रिफाइनरी और अन्य व्यावसायिक सहयोगियों के 80 से अधिक प्रतिनिधि ने लिया भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व टाउनशिप में अतिथियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

कार्यक्रम में इंडियन ऑयल रिफाइनरियों, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एसएमईएल, नायरा एनर्जी, ईआईएल, नुमालीगढ़ रिफाइनरी और अन्य व्यावसायिक सहयोगियों के 80 से अधिक प्रतिनिधि ने लिया भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व टाउनशिप में अतिथियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी रिफाइनरी ने दो दिवसीय सेंटर फॉर हाई टेक्नोलॉजी (सीएचटी) के सहयोग से सीएचटी एक्टिविटी कमेटी मीट का आयोजन होटल युवराज जीरोमाइल बेगूसराय में किया। कार्यक्रम में विषय “डिलेड कोकिंग रिफाइनरी लाभप्रदता में सुधार की ओर बढ़ना” था।

दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन 19 जनवरी को देबाशीष भट्टाचार्य, कार्यपालक निदेशक (टीआईसी) इंडियन ऑयल आरएंडडी आलोक शर्मा,  कार्यपालक निदेशक (सीएचटी) आरके झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

मुख्य महाप्रबंधक(तकनीकी) सत्य प्रकाश (तकनीकी) ने भारत की विभिन्न रिफाइनरियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बरौनी रिफ़ाइनरी में कोकर यूनिट और इसकी तकनीकी क्षमताओं की पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हुए दो दिवसीय बैठक की प्रस्तावना स्थापित की।

वहीं आरके झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने अपने सम्बोधन में तेल और गैस उद्योग के मौजूदा भू राजनीतिक चुनौतीपूर्ण माहौल और लाभप्रदता बनाए रखने के लिए रिफाइनरी के जीआरएम में सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा “दुनिया नेट-जीरो भविष्य की ओर बढ़ रही है। ऐसे में उद्योग को वैश्विक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

लंबी अवधि में रिफाइनिंग उद्योग के सामने आर्थिक रूप से प्रासंगिक बने रहने की होगी। चूंकि भारी कच्चे तेल तेजी से संसाधित हो रहे हैं। ऐसे में डिलेड कोकर यूनिट के प्राप्त डिस्टिलेट को बेहतर बनाना रिफ़ाइनरीयों को लाभप्रद बनाने के लिए बहुत ज़रूरी है।

देबाशीष भट्टाचार्य, कार्यपालक निदेशक (टीआईसी) इंडियन ऑयल आरएंडडी ने अपने संबोधन में डिलेड कोकर यूनिट की विश्वसनीयता और लाभप्रदता में सुधार के लिए इंडियनऑयल आरएंडडी द्वारा विकसित नवीनतम तकनीकों पर प्रकाश डाला।

आलोक शर्मा, कार्यपालक निदेशक (सीएचटी) ने दो दिवसीय सम्मेलन के विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। इंडियन ऑयल रिफाइनरियों, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एसएमईएल, नायरा एनर्जी, ईआईएल, नुमालीगढ़ रिफाइनरी और अन्य व्यावसायिक सहयोगियों के 80 से अधिक प्रतिनिधि ने इसमें सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व टाउनशिप में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जीआरके मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड सी), एसजी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई) और डी किरण, संयुक्त निदेशक सीएचटी उपस्थित थे।

#ioclbaraunirefinery
Comments (0)
Add Comment