राजेन्द्र रोड बरौनी व्यवसायिक संघ का हुआ गठन

बरौनी राजेन्द्र रोड व्यवसायिक संघ में रविन्द्र मोहन मिश्रा बनें संयोजक, 25 सदस्यीय कार्यकारणी मंडल एवं 03 सदस्यीय संरक्षण मंडल का किया गया गठन।

बरौनी राजेन्द्र रोड व्यवसायिक संघ में रविन्द्र मोहन मिश्र बनें संयोजक, 25 सदस्यीय कार्यकारणी मंडल एवं 03 सदस्यीय संरक्षण मंडल का किया गया गठन,’एकता में ही सुरक्षा’ का दिया नारा’

डीएनबी भारत डेस्क 

19 फरवरी को बरौनी राजेन्द्र रोड के व्यवसायियों ने बाजार एवं व्यवसायी की सुरक्षा के मद्देनजर एक आम बैठक का आयोजन किया। बैठक में मिरचैया चौक से वाटिका चौक के बीच के सभी राजेन्द्र रोड के व्यवसायी शामिल हुए। बैठक में मृतक व्यवसायी जय कृष्ण लुहारका को श्रद्धांजलि दी गई। और बाजार एवं व्यवसायी की सुरक्षा के लिए राजेन्द्र रोड व्यवसायिक संघ का गठन किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से राजेन्द्र रोड व्यवसायी संघ का संयोजक रविंद्र मोहन मिश्र को बनाया गया। बाबू साहब मिश्र, डाॅ धर्मेन्द्र पटेल एवं राज कुमार मिश्र को संरक्षण मंडल का सदस्य एवं 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन उपस्थित व्यवसायी ने सर्वसम्मत से किया गया। कार्यकारणी के नव निर्वाचित सदस्यों में प्रमुखता से विवेक कुमार मिश्र, मनोज गुप्ता, गजेंद्र पोद्दार, शंकर चौरसिया, संजय,जनार्दन सिंह, सुजीत कुमार, बंटी कुमार, चंदन कुमार, आनंद जगनानी, मो फारूख, रणवीर ठाकुर, ब्रज किशोर उर्फ कृष्णा, चंदन सचिन, राहुल कुमार, सीताराम, राजीव कुमार, मदन मिश्र, बमबम मिश्र, अविनाश कुमार, अविनाश कुमार उर्फ सुग्गा, सुशील, प्रणव मिश्र एवं सिंकू मिश्र निर्विरोध चुने गए।

वहीं संघ के संयोजक ने सभी उपस्थित सदस्यों को मिरचैया चौक एवं वाटिका चौक, राजेन्द्र रोड के बीच सीसी टीवी कैमरा, हूटर और राइफल धारी गार्ड रखने के प्रस्ताव के बारे में बताया। सभी सदस्यों ने इसका करतल ध्वनि से स्वागत किया। सदस्यों ने इन सभी सुरक्षा व्यवस्था में तथा उसके रख रखाव में आने वाले सभी खर्चों में अपना योगदान देने की बात स्वीकार की।
संरक्षक डॉ धर्मेंद्र पटेल एवं बाबूसाहब मिश्र ने सदस्यों से एक जुट रहने की अपील की और सदस्यों के अब तक के योगदानों की सराहना की। कार्यकारिणी के सदस्यों ने आगामी बैठक में संघ के विभिन्न पदों पर कार्यकारणी के ही सदस्यों के चनाव कराये जाने की सूचना दी।

Begusarai
Comments (0)
Add Comment