पूर्व में भूमि आवंटित 262 परिवार को बासगीत पर्चा का किया गया वितरण – रामरतन सिंह

बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कई क्षेत्र के लाभार्थी सुची त्रुटिपूर्ण होने से पर्चा लेने से रह गए वंचित।

बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कई क्षेत्र के लाभार्थी सुची त्रुटिपूर्ण होने से पर्चा लेने से रह गए वंचित।

डीएनबी भारत डेस्क 
बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित कारगिल शहीद नीरज स्मृति सभागार में मंगलवार को आयोजित बासगीत पर्चा वितरण कार्यक्रम में सिक्स लाईन पुल निर्माण कार्य में हुए विस्थापितों के बीच बासगीत पर्चा वितरण करते हुए स्थानीय विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल रामरतन सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा सिक्स लाईन पुल निर्माण कार्य में जितने भी पीड़ित परिवारों का घर टूटा है उन 262 पीड़ित परिवारों के बीच सरकार ने 5 -5 डिसमिल जमीन का पर्चा देकर उन्हें घर बसाने और जीवन जीने का सबसे बड़ा सहारा देकर परमार्थ का काम सरकार ने किया है।

सरकार ने उन्हें पहले ही यह भुमि आवंटित कर दिया था।जिसका पर्चा मंगलवार को विधिवत वितरण समारोह आयोजित कर किया गया है। उन्होंने कहा कि सुचि में त्रुटी है इसकी शिकायत मिली है। अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन को निर्देशित किया गया है कि सुचि में सुधार कर सिक्स लाईन पुल निर्माण कार्य में विस्थापित हुए सभी पीड़ित परिवारों का सत्यापन कर उनके बीच पर्चा वितरण किया जाए।

वहीं बासगीत पर्चा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि सह सचेतक सत्तारूढ़ दल रामरतन सिंह, सीओ सुजीत सुमन ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों के बीच पर्चा वितरण किया। जिसमें पर्चा प्राप्त करने वालों में शिल्पी देवी, शांति देवी, गीता देवी, तेतरी देवी, खखर महतों, वीणा देवी, रुपनी देवी, जुगल निषाद, संगीता देवी, सुनीता देवी, किरण देवी सहित अन्य शामिल थे।

वहीं इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख अनिता देवी, उपप्रमुख रुपम कुमारी, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, राजस्व पदाधिकारी धीरज कुमार, एटक नेता प्रहलाद सिंह, स्थानीय मुखिया रामाश्रय निषाद, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया पपरौर अरविंद कुमार, प्रधान लिपिक अंचल कार्यालय यतेन्द्र भारती, अंचल नाजिर मो सरफराज आलम, राजस्व कर्मचारी रामसागर पासवान, मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के सरपंच,पंसस, वार्ड सदस्य एवं पंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन ने बताया कि बरौनी अंचल क्षेत्र के मल्हीपुर मौजा के थाना नम्बर- 503 , खाता नम्बर -261 के खेसरा नम्बर- 890 में प्रति परिवार लाभार्थियों को 5- 5 डिसमिल जमीन के हिसाब से पर्चा दिया गया है। स्थानीय विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल के द्वारा सुची में त्रुटी होने की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसे सत्यापन कर शेष वंचित पीड़ित परिवारों की सुची तैयार कर शिविर आयोजित कर उनके बीच पर्चा वितरण किया जाएगा।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

Begusarai