पहली घटना बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बथौली गांव से विगत वर्ष के जुन माह की एवं दुसरी घटना 06 जनवरी 23 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत नींगा गांव की। दोनों अपहृत लड़की की सकुशल बरामदगी पुलिस ने कर ली।
डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी थाना पुलिस ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अन्तर्गत दो अलग-अलग स्थानों से अपहृत युवती को सकुशल बरामद करने में सफलता पाई है। मिली जानकारी अनुसार पहली घटना में बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बथौली गांव से विगत वर्ष के जुन माह में
अपहृत हुई 19 वर्षीय युवती तथा दुसरी घटना में विगत 06 जनवरी 23 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत नींगा गांव से अपहृत हुई 19 वर्षीय युवती को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद कर लिया है।
जिसमें बथौली निवासी सुरेंद्र पंडित के 19 वर्षीय पुत्री को सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे में प्रखण्ड मुख्यालय चौक मोती चौक के समीप से और नींगा गांव निवासी सकलदेव सहनी के 19 वर्षीय पुत्री को उसके मायके नींगा गांव स्थित अपने घर से गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी पर की गई कार्रवाई में सकुशल बरामद किया गया है।
जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने दोनों कांड क्रमशः 265/22 तथा कांड संख्या 06/23 के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी उमेश प्रसाद यादव को उक्त स्थल की सुरक्षा बढ़ाते हुए महिला पुलिस के सहयोग से ही उसे अपने साथ थाना लाने का दिशा-निर्देश दिया।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने दोनों अपहृता को सकुशल बरामद कर 164 के बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित कराया गया। अपुष्ट खबरों के मुताबिक दोनों ही मामलों में अपहृता अपनी मर्जी से घर से बाहर निकल गई और अपने प्रेमियों के साथ वह व्यवहारिक रूप से दाम्पत्य के तौर पर जीवन यापन कर रही थी।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार