जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की बैठक में बरौनी बीडीओ ने कहा, ‘लोगों को मिले योजनाओं का लाभ’

कबीर अंत्येष्टि राशि के लाभुकों को योजना का लाभ शत प्रतिशत मिलें - अनुरंजन कुमार। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना हेतु आनलाइन आवेदन शुरू। 27 दिसंबर तक किया जाएगा आनलाइन आवेदन

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शहीद नीरज स्मृति सभागार में सोमवार को बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार की अध्यक्षता में मुखिया, पंचायत सचिव, सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बीडीओ ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंचायत में आम लोगों से यूजर चार्ज के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए साफ सफाई, नल जल योजना, सहित अन्य कार्य को बेहतर करते हुए यूजर चार्ज वसूला जाएगा जिससे आंतरिक राजस्व में वृद्धि होगी। साथ ही कबीर अंत्येष्टि राशि के लाभुकों को योजना का लाभ शत प्रतिशत मिले उसको लेकर सभी को जागरूक किया।

वही किसी भी पंचायत में शौचालय विहिन परिवार की सूची बनाकर अविलंब शौचालय निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इसको लेकर पांच सदस्यीय जांच कमिटी अविलंब जांच करके रिपोर्ट दें। बैठक में बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने सुदूर पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने व आम लोगों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके लिए आगामी 27 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन किया जाएगा। साथ ही बरौनी प्रखंड क्षेत्र के सात लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा। परिवहन योजना के तहत मिनी बस होगा। जिसमें से लाभुकों को पांच लाख रुपया का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत दो अनुसूचित जाति, दो अत्यंत पिछड़ा, एक पिछड़ा वर्ग, एक अल्पसंख्यक, एक सामान्य वर्ग के लोगों को योजना हेतु चयन किया जाएगा।

बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द कुमार राय, जयजयराम सहनी, मुखिया राकेश कुमार सिंह, रामाश्रय निषाद, शंकर कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार