एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 60 ,80 ,100 ,200 ,400 ,800 ,1500 ,3000 ,5000 ,3000 दौर, स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेक, गोला फेक, भाला फेंक, रिले दौड़ इत्यादि संपन्न कराई जायेगी।
डीएनबी भारत डेस्क
जिला स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पूर्व अनुमंडल स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को पंजीयन के लिए 30 दिन का समय निर्धारित किया गया है। 19 फरवरी 2023 को आरकेसी के खेल मैदान नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में जिला एवं अनुमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव दीपक कुमार दीप ने किया। एथलेटिक्स संघ सचिव दीपक कुमार दीप ने बताया कि पहली बार पांच अनुमंडल में एथलेटिक संघ के द्वारा आयोजन कराया जाएगा। अनुमंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगें। बेगूसराय जिला अंतर्गत पांच अनुमंडल के तहत प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए समिति का गठन अगली बैठक में पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
बैठक में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के दीपक कुमार ने बताया कि इस बार का आयोजन आधुनिक तकनीक से कराया जाएगा। जिसके लिए प्रशिक्षित निर्णायक की कमीटी बनाई जाएगी। ताकि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं नंदन कुमार एथलेटिक्स एनआईएस कोच ने बताया कि इस बार अनुमंडल स्तर पर आयोजन कराने का मकसद ग्रामीण स्तर पर प्रतिभा की खोज कर उसे निखारना और उच्च मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास है।
अनुमंडल स्तर पर अंडर 14, 16, 18, 20 उम्र के मेंस और ओमेंस खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के बाद जिला स्तर एथलेटिक्स खेल का आयोजन होगा। लेकिन उसके लिए फॉर्म अनुमंडल स्तर पर खिलाड़ियों का पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से भरा जाएग। अनुमंडल एवं जिला स्तर पर 60, 80, 100, 200, 400, 800, 1500, 3000, 5000, 3000 दौर, स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प, लंबी कूद ,ऊंची कूद, चक्का फेक, गोला फेक, भाला फेंक, रिले दौड़ इत्यादि की प्रतियोगिता संपन्न कराई जायेगी।
बैठक में जिला एथलेटिक संघ के सचिव दीपक कुमार दीप, एथलेटिक्स एनआईएस कोच नंदन कुमार, एनआईएस कुंदन कुमार ठाकुर, तकनीकी पदाधिकारी अमित कुमार, मणिकांत, राहुल कुमार, चेतन आनंद, रामचंद्र , बसंत शर्मा, संदीप कुमार, सुजीत कुमार सहित राज्य एवं राष्ट्रीयस्तर के खिलाड़ी छोटी कुमारी, सौरभ कुमार, सोनू चौधरी, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के दीपक कुमार ने किया।