बरौनी जंक्शन पर इंजन और बोगी के बीच कपलिंग खोलने के क्रम में दबने से एक रेल कर्मी की हुई मौ

बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 05 पर लखनऊ बरौनी ट्रेन की घटना

बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 05 पर लखनऊ बरौनी ट्रेन की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी जंक्शन पर रविवार की सुबह लगभग 10 बजे के आसपास ट्रेन के इंजन और बोगी के बीच दबने से एक रेल कर्मी की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

घटना बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 05 पर खड़ी ट्रेन लखनउ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की है. मृतक रेलकर्मी की पहचान बरौनी काॅलोनी निवासी लगभग 40 वर्षीय अमर कुमार के रूप में हुआ। मृतक को अनुकंपा पर नौकरी मिली थी. उसके पिता भी रेलकर्मी थे और चार पांच वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गई थी। जिनके जगह पर मृतक अमर को नौकरी मिली थी।

घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया सभी प्लेटफॉर्म पर आकर चित्कार मार को रोने बिलखने लगे।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह ट्रेन बरौनी जंक्शन पर आई और ट्रेन इंजन और बोगी के बीच कपलिंग खोलने के लिए एक रेलकर्मी गया जिसके बाद ट्रेन ड्राइवर की लापरवाही के कारण उक्त रेल कर्मी कीमत हुई।

बताया जाता है कि इंजन और बोगी के बीच कपलिंग खोलने जोड़ने के क्रम में इंजन को आगे बढ़ाने के बजाय ड्राइवर ने इंजन पीछे कर दिया जिस कारण बोगी और इंजन के बीच दबने से रेलकर्मी की मौत हो गई। प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों ने घटना की सूचना रेल ड्राइवर को दिया। जिसके बाद रेल ड्राइवर ने इंजन को जैसा था वैसा की अवस्था में रेलकर्मी को दबा छोड़कर भाग गया।

वहीं घटना की सूचना पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस सहित रेल पदाधिकारी पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं कि आखिर किस परिस्थिति में इतनी बड़ी लापरवाही हुई और रेल कर्मी की जान चली गई।

 

#indianrail