बरौनी हर्ल में स्थानीय ग्रामीणों को मिले रोजगार- सुनील

मल्हीपुर गांव में विकास कार्य को लेकर ग्रामीणों की बैठक में पहुंचे बरौनी हर्ल के एचआर अधिकारी मनीष कुमार।

मल्हीपुर गांव में विकास कार्य को लेकर ग्रामीणों की बैठक में पहुंचे बरौनी हर्ल के एचआर अधिकारी मनीष कुमार।

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी हर्ल खाद कारखाना के हेड एचआर मनीष कुमार कारखाना के आसपास गांव के समस्याओं से रुबरु होने कारखाना से सटे गांव मल्हीपुर पहुंचे। एचआर मनीष कुमार ने स्थानीय गांव के लोगों के साथ बैठक कर सीएसआर फंड के तहत गांव को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, प्रकाश की व्यवस्था, खेलकूद आदि क्षेत्रों विकसित बनाने का भरोसा दिया है।

समाजसेवी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बरौनी हर्ल खाद कारखाना में स्थानीय गांव के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। कारखाना में खासकर मल्हीपुर, विष्णुपुर चांद, चकिया, कसहा व बरियाही सहित अन्य आसपास के ग्रामीण की उपस्थिति कारखाना में रोजगार की दिशा में नगण्य है।

श्री सिंह ने एचआर श्री कुमार से बरौनी खाद कारखाना में प्रभावित स्थानीय गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की है। समाजसेवी श्री सिंह के उक्त मांग पर एचआर ने इसके लिए पहल करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ग्रामीण रतन सिंह, रोहित कुमार, समाजसेवी प्रियम रंजन, अभिषेक कुमार, अजय सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

#baraunihurl
Comments (0)
Add Comment