बरौनी सहकारी शीत भंडार लिमिटेड में 4 करोड़ 17लाख 49 हजार रूपये से 2 हजार मेट्रिक टन का नये कोल्ड स्टोरेज एवं पुराने कोल्ड स्टोरेज के नवीकरण योजना का डीएम बेगूसराय ने किया शिलान्यास

बिहार सरकार के समग्र सहकारिता योजना(आईसीडीपी) के तहत राज्य सरकार एवं जिलाधिकारी बेगूसराय ने 2 हजार मेट्रिक टन के नये शीत भंडार एवं पूराने बरौनी सहकारी शीत भंडार लि. के नवीकरण को दिया स्वीकृति।

बिहार सरकार के समग्र सहकारिता योजना(आईसीडीपी) के तहत राज्य सरकार एवं जिलाधिकारी बेगूसराय ने 2 हजार मेट्रिक टन के नये शीत भंडार एवं पूराने बरौनी सहकारी शीत भंडार लि. के नवीकरण को दिया स्वीकृति।

डीएनबी भारत डेस्क 

सोमवार को जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा 11 बजे सुबह तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत वर्तमान में अवध तिरहुत रोड मुख्य सड़क से सटे सहकारिता क्षेत्र में एकलौता बरौनी सहकारी शीत भंडार लिमिटेड में 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार रूपये से 2000 मिट्रिक टन के नये कोल्ड स्टोरेज एवं पूराने कोल्ड स्टोरेज के नवीकरण निर्माण कार्य शुरू किये जाने का शिलान्यास किया।

बरौनी सहकारी शीत भंडार लिमिटेड बेगूसराय जोअवध तिरहुत मुख्य सड़क से सटे स्थित है। वर्तमान में क्षेत्र का एकलौता शीत भंडार जो 1979 में सहकारी शीत भंडार लिमिटेड के रूप पंजीकृत होने के बाद 1984 से तेघड़ा एवं बरौनी प्रखण्ड के लिए आलू उत्पादक किसानों के उत्थान के लिए अनवरत रूप से कार्यरत है। लगभग 41 वर्षों के बाद वर्तमान बरौनी सहकारी शीत भंडार लिमिटेड के अध्यक्ष कृष्णदेव झा के लगातार प्रयास से इस पूराने कोल्ड स्टोरेज के नवीकरण एवं इसी परिसर में 2000 मिट्रिक टन के नये कोल्ड स्टोरेज निर्माण को राज्य सरकार ने समग्र सहकारिता उन्नयन योजना से स्वीकृति दी है।

इस संबंध में अध्यक्ष कृष्णदेव झा ने बताया कि इस योजना के तहत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार रूपये से बरौनी सहकारी शीत भंडार लिमिटेड का कायाकल्प होगा। जो किसानों को नये तकनीकी सुविधा से लैस होकर सुविधाजनक सेवा के लिए उपस्थित होगा। साथ ही श्री झा ने बताया कि इस सहकारी शीत भंडार निर्माण और सुचारू रूप से संचालन में तत्कालीन कृषि मंत्री रामजीवन सिंह, विधान सभा सदस्य सह बेगूसराय सांसद स्व भोला सिंह,  विधान पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, प्रारंभिक सदस्य स्व कृष्ण कुमार आजाद, स्व जितेंद्र प्रसाद सिंह, शिवनारायण दास का सहयोग सबों के लिए अनुकरणीय है।

मौके पर जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा, डीसीओ बेगूसराय, तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार, सीओ तेघड़ा, रौशन मिश्रा, पूर्व मुखिया रामपुकार चौरसिया सहित सैकड़ों की संख्या में किसान एवं बरौनी शीत भंडार सहकारी लिमिटेड के अध्यक्ष और सदस्य मौजूद थे।

#dmbegusarai
Comments (0)
Add Comment